Saturday, April 23, 2011

हम मरे

हम मरे

लोग जीते गये, जीते गये, जीते गये,

कि एक दिन मर जायेंगे

हम मरते गये, मरते गये, मरते गये,

कि जियेंगे शायद कभी...

मरते हुए हर बार

अपनी बची ज़िन्दगी खत्म की हमने.

खत्म होकर नहीं

बाकी रहकर मरे हम.

आग से नहीं

धूप में जलकर मरे.

हम सपने में जी रहे थे

असल में सो रहे थे

आंख खुली तो मर गये.


हम थकने से नहीं मरे

ना ऊबने से मरे.

नहीं मरे हम प्यासे रहकर

प्यास ना होने से मरे.

हम गिरे नहीं, धसके

खुद के मलबे में दबकर मरे.

दुख नहीं मार सकता था हमें

हम ना रो पाने से मरे.

इतने घुले, इतने घुले, इतने घुले

कि घुन की तरह मरे.

जब आह नहीं निकली

तो वाह कहकर मरे.

चुटकुले थे हम...

कह देने से मर गये.

गीत थे

ना गाने से मर गये.


हम सब्र थे

टूटते तो जी जाते

ना टूटने से मर गये.

बिजली गिरने से नहीं

बिजली होने से मरे हम.

ज़हर से नहीं

ज़हरीले होने से मरे.

हम क़त्ल होने से नहीं

खुद का क़त्ल करने से मरे.

हम इतने थे परेशान

नहीं मर सकते थे और परेशानी से

राहत मिलने से मरे हम.

ऐसे हुये, ऐसे हुये

कि होते-होते मर गये.

हम मन्दिर थे

बुत होने से मरे.


भरी दोपहरी में मरे जब

उस वक़्त रात थी

हम चाँद को नहीं

चाँद के गड्ढे देखते हुये मरे.

कील की तरह

खुद में गड़कर मरे हम.

अरे.. मरने से नहीं

ना जीने से मरे.

सड़े चूहे जैसी

दुर्गन्ध आती थी ज़िन्दगी से..

हम दम घुटने से नहीं

साँस ना लेने की इच्छा से मरे.

अपने आंसुओं को रोते हुये मरे,

मौत पर हंसते हुये मरे.

तारीख देखकर नहीं

तारीख बनकर मरे हम.


हाँ,

हम मरे

No comments:

Post a Comment